गुजरात औद्योगिक प्रदेश का मुख्य केंद्र अहमदाबाद और बड़ोदरा के बीच स्थित है लेकिन यह क्षेत्र दक्षिण में वलसाड और सूरत तक तथा पश्चिम में जामनगर तक फैला हुआ है क्षेत्र सूती वस्त्र का प्रमुख है इस प्रदेश का विकास वर्ष 1860 स्थित है कपास उत्पादक क्षेत्र स्थित होने के कारण प्रदेश को कच्चे माल और बाजार दोनों ही कला बताएं तेल क्षेत्र की खोज से पेट्रोल आर्सेनिक उद्योगों की स्थापना अंकलेश्वर बड़ौदा और जामनगर के आसपास हुई है इसकी वजह से कांडला जिसे आजकल दीनदयाल पतन के नाम से जाना जाता है तिरु विकास में सहयोग हुआ है कोहली में स्थापित पेट्रोलियम शोधनशाला अनेक पेट्रोनिक उद्योग के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवाती है